नरसिंहपुर जिले के सब स्टेशनों और रहवासी कालोनियों पर हुआ वृहद पौधरोपण

इस न्यूज़ को शेयर करे


एम.पी. ट्रांसको का पौधरोपण अभियान

नरसिंहपुर जिले के सब स्टेशनों और रहवासी कालोनियों पर हुआ वृहद पौधरोपण

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार और ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नरसिंहपुर जिले सहित प्रदेश के विभिन्न सब स्टेशनो और रहवासी कॉलोनियों में वृहद पौधरोपण किया गया। वृक्षारोपण को लेकर एम.पी. ट्रांसको के कार्मिकों के अलावा उनके परिजनों में भी उत्साह दिखाई दिया, जो एम.पी. ट्रांसको की रहवासी कालोनियों में भी बढ़ चढ़कर पौधारोपण कर रहें हैं। नरसिंहपुर क्षेत्र में एम पी ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता श्री एन एस लोधी के मार्गदर्शन में कार्यपालन अभियंता श्री रमेश सिंह की टीम द्वारा 220 के.व्ही. सब स्टेशन नरसिंहपुर व चीचली तथा 132 के.व्ही. सब स्टेशन नरसिंहपुर, गाड़रवारा, श्रीनगर, बरमान, पोंडर, करपगांव, पलोहाबड़ा, देवनगर, करकबेल तथा तेंदूखेडा सब स्टेशनों में वृक्षारोपण किया गया।

इन पौधों में ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले वृक्षों के अलावा फलदार और छायादार पौधों की विभिन्न प्रजाति शामिल हैं। पौधरोपण करने वाले कार्मिकों और परिजनों ने शपथ लेकर स्वेच्छा से इन पौधों की देखरेख का जिम्मा भी लिया।

लप्रदेश में एम.पी. ट्रांसको के सभी कार्यालयों में हो रहा है पौधरोपण

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में मुख्यालय जबलपुर सहित प्रदेश के 42 ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालयों, 416 अति उच्चदाब सब स्टेशनों सहित एम.पी. ट्रांसको के सभी कार्यालयों के प्रांगणों तथा रहवासी कॉलोनियों में पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आउटसोर्स कर्मी सहित प्रत्येक कार्मिकों व परिजन द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *