बालसभा में गुरु पूर्णिमा का महत्व बताकर शिक्षण सामग्री का किया वितरण

गाडरवारा । शासकीय माध्यमिक शाला स्टेशन गंज में शनिवार को बालसभा के आयोजन किया गया । इस अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के स्थापना दिवस के मौके पर बैंक के स्टाफ को आमंत्रित कर बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया एवं बच्चों को शैक्षिक के साथ बैंक की जानकारी देकर गुरु पूर्णिमा का महत्व पर बच्चों से चर्चा की और उनको पुरस्कार स्वरूप काफी पेन पेंसिल इरेज़र वितरित किए गए इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक विनोद सोनी ने सभी का स्वागत कर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में समस्त शिक्षक उपस्थित रहे एवं बैंक अधिकारियों द्वारा शाला में पौधा रोपण भी किया गया ।