96 घंटे बाद सोन नदी में मृत अवस्था मे चितराव निवासी अखिलेश सेन का साव तैरता मिला
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया मुख्यालय के सोन नदी में बहे युवक का चौथे दिन 15 किमी दूर खड़ेह घाट में मिला शव,एसडीआरएफ उमरिया शहडोल एवं जबलपुर की टीम बीते 96 घंटे से कर रही थी मशक्कत,ग्राम चितरांव निवासी मृतक अखिलेश सेन अपने तीन दोस्तों के साथ 1 जुलाई को सोन नदी गया था।

नहाने, और तीन की जान तो बच गया लेकीन अखिलेश के पानी में बहने के वजह से बॉडी नही मिल पाया था।
बरसात के दिनों में सभी को जलभराव और जलमगन छेत्र में जानें से बचना चाहिए
उमरिया जिले के जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम चितरांव निवासी अखिलेश सेन बीते 1 जुलाई को अपने तीन साथियों के साथ समीप से बहने वाली सोन नदी में नहाने गया था और नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से बह गया था,जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम बीते चार दिनों से नदी में बहे युवक अखिलेश की पता सजी की जुटी हुई थी,रविवार को एसडीआरएफ उमरिया की टीम को सफलता हासिल हुई है!

मृतक अखिलेश का शव सोन नदी में घटनास्थल से 15 किमी दूर खड़ेहा घाट में मिला है जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को बरामत कर पुलिस को सौंप दिया है।
निष्कर्ष
बरसात के दिनों में ऐसे मामले अक्सर देखने को मिलता है और हम सावधानी रखना चहिए और लोगों को भी नदी, नाले, तालाब,या बांध में जानें से रोकना चहिए क्योंकि होनी हमे बता कर नही आता और ऐसे घटना से बच सकते है।

