तहसील बजाग में आए दिन समय पर अधिकारियों की मौजूदगी नहीं होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा
यस न्यूज़ रिपोर्टर कमलेश पाठक जिला डिंडोरी

अपाहिज व्यक्ति घंटों से कर रहा साहब का इंतजार
बजाग – तहसील बजाग में कर्मचारियों की मनमानी से आए लोगों को अनेक दिक्कत से जूझना पड़ रहा है तहसील बजाग में 1: 30 तक कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं और दूर दराज से आए हुए लोगों को इंतजार करना पड़ा रहा साहब कब तक आएंगे किसी को भी पता नहीं
तहसील बजाग में एसडीएम साहब नहीं और बाबू भी नहीं सभी चैम्बर खाली सुदधू लाल यादव ग्राम बरनई के निवासी हैं उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा 11 बजे से इंतजार करना पड़ रहा है अभी तक कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं हम अपाहिज व्यक्ति हैं दुसरे के सहारे से यहां पर आएं हैं तो कोई नहीं सभी चैम्बर खाली पडा है
जानकारी लेने पर पता चला कि बाबूजी तो छुट्टी पर हैं और एडडीम साहब आज जन सुनवाई पर है
