शासकीय महाविद्यालय मड़वास में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
मड़वास -सजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय मड़वास में दिनांक 11-08-2024 को ‘‘बालिका सम्मान समारोह‘‘ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं का टीका लगाकर एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत महाविद्यालय की ओर से डॉ. ज्योति रजक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश पटेल के द्वारा किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालयीन बालिकाओ का सम्मान एवं संवाद समारोह” भोपाल से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। इस अवसर पर डॉ कमलेश जायसवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से बालिकाओं में उत्साह का भाव आएगा जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
महाविद्यालय में दिनांक 12-08-2024 को मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष प्राचार्य डॉ. आई पी प्रजापति के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में अनुसूचित जातिध्जनजाति के छात्र/छात्राओ को स्टेशनरी का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक अग्निहोत्री ने किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों, शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

