बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा बर्दाश्त नहीं –

इस न्यूज़ को शेयर करे

बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा बर्दाश्त नहीं – स्वामी हरिहरानंद सरस्वती

हिन्दू एकता मंच के प्रदर्शन में जमकर बरसे साधू – संतगण

अनूपपुर । दिगम्बर शर्मा

विगत कुछ वर्षों में पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे मुस्लिम देशों में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के विरुद्ध जमकर हिंसा की जा रही है। इन देशों में हिन्दुओं को टारगेट करके आक्रमण किये जा रहे हैं , उनकी हत्या हो रही है । संपत्तियों को लूटा जा रहा है। हिन्दुओं के आस्था के मन्दिरों पर हमले किये जा रहे हैं, उन्हे तोडा जा रहा है, आगजनी की जा रही है। देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है। बांग्लादेश मे हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा को लेकर गुरुवार 22 अगस्त 2024 को हिन्दू एकता मंच द्वारा अनूपपुर में धरना प्रदर्शन करते हुए नाराजगी व्यक्त की गयी। इस अवसर पर उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज ने उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह महज हमारा आरोप नहीं है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट मे कहा गया है कि इसी वर्ष 5-6 अगस्त को बांग्लादेश के 27 जिलों में कट्टरपंथी भीड़ द्वारा हिन्दुओं के घरों पर हमला किया गया। उनमें तोड़फोड के साथ लूटपाट की गयी।‌ हमलों में बहुत से मन्दिरों को नुकसान पहुंचाया गया। रिपोर्ट के अनुसार खुलना डिवीजन के मेहरपुर स्थित इस्कॉन मन्दिर में तोडफोड करते हुए आग लगा दी गयी।

हिन्दू एकता मंच के आह्वान पर अनूपपुर, अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम, जैतहरी, चचाई, वेंकटनगर, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, भालूमाडा, जमुना सहित जिले भर से यहाँ लोग एकत्रित सैकड़ों लोगों के साथ अमरकंटक से महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज (मृत्युंजय आश्रम), श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी महाराज (शांति कुटी), स्वामी धर्मानंद जी महाराज (कल्याण सेवा आश्रम) , ब्रम्हचारी महेश चेतन्य जी महाराज (तुरी आश्रम) , शास्त्री रामनरेश जी (मारकंडेय आश्रम), वैद्य आजाद जी , श्रवण उपाध्याय , मुन्नू पांडेय‌ ,हिन्दू एकता मंच के विजय शुक्ला, मनोज द्विवेदी, अनिल गुप्ता, श्रीमती पार्वती राठौर, वाल्मीकि राठौर, रंजीत सर्राटी, शैलेन्द्र सिंह, रामनरेश गर्ग, राजेश शिवहरे, डा देवेन्द्र तिवारी, रोशन पुरी, पंजक मिश्रा, हनुमान गर्ग, लवकुश शुक्ला, हरिशंकर वर्मा श्रवण उपाध्याय , उमाशंकर मुन्नू पांडेय, दीपक शुक्ला, श्याम नारायण शुक्ला,शिवरतन वर्मा ,अजय शुक्ला ,रवि तिवारी, राजकिशोर तिवारी, चंद्रिका द्विवेदी, रश्मि खरे, पुष्पा पटेल, दुर्गा पटेल, राकेश गौतम, चैतन्य मिश्रा, राजेश शुक्ला, राजेश पयासी, मनोज शुक्ला, अजय मिश्रा, मुकेश मिश्रा, किशोर सोनी, सुधाकर मिश्रा, आनंद पांडे, वेद द्विवेदी, आनंद राम गौतम, कृष्णानंद द्विवेदी, जे पी शर्मा, मनोज मिश्रा, मुनेश्वर पांडे बलराम पांडे के साथ कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। जिला मुख्यालय में सामतपुर के शिव- मारुति मन्दिर परिसर में एकत्रीकरण उपरांत उपरांत उपरोक्त संतों के नेतृत्व में शांतिपूर्ण रैली निकाल कर भारत माता की जय, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर आक्रमण बन्द हो जैसे नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहाँ उपस्थित सैकड़ों लोगों और कलेक्टर हर्षल पंचोली , पत्रकारों के समक्ष स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी ने ज्ञापन का वाचन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपकर कहा कि विगत कुछ वर्षों से बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं अल्पसंख्यकों के विरुद्ध लक्षित हिंसा करते हुए उनकी हत्याएं की जा रही हैं । उन पर हमले हो रहे हैं, उनकी संपत्तियों को लूटा, जलाया जा रहा है। मन्दिरों पर हमले करके देवी ,देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़ा जा रहा है।
इसके विरोध में हिन्दू एकता मंच ,जिला – अनूपपुर- मप्र आज 22 अगस्त 2024, गुरुवार को दोपहर 2 बजे से जिला मुख्यालय अनूपपुर में शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना, प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल कर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के नाम एक ज्ञापन अनूपपुर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली जी को सौंप कर इस माध्यम से भारत सरकार से मांग करते हैं कि —1. भारत सरकार बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बना कर हिन्दुओं और वहाँ के अल्पसंख्यकों के विरुद्ध आक्रमणों को तत्काल रोकने को कहे।2. बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध लक्षित हिंसा, हत्याओं, आगजनी, लूट, मारपीट, तोड़ – फोड के विरुद्ध बांग्लादेश सरकार दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त विधि सम्मत कार्यवाही करे। 3. बांग्लादेश सरकार वहाँ रह रहे हिन्दुओं के परिवार ,उनकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करे। 4. जिन हिन्दुओं की हत्याएं की गयीं, उन्हे चोट पहुँचाई गयी, उनकी संपत्तियों को नष्ट किया या लूटा गया, उसका समुचित मुआवजा बांग्लादेश सरकार देना सुनिश्चित करे। 5. जिन मन्दिरों , धार्मिक स्थानों को, मूर्तियों को क्षतिग्रत किया गया, सरकार उसका पुनर्निर्माण करवाए और सुरक्षा सुनिश्चित करे। 6. भारत सरकार यह सुनिश्चित करे कि बांग्लादेश सहित अन्य मुस्लिम राष्ट्रों में रह रहे किसी हिन्दू और उसके परिवार पर लक्षित हिंसा, लूट , हत्याएं, आगजनी ना हो। 7. यदि बांग्लादेश सरकार वहाँ रह रहे हिन्दुओं को सुरक्षा देने में विफल रहती है तो भारत सरकार उसके विरुद्ध अपने सभी विकल्पों का प्रयोग करे। 8. भारत मे विदेशी घुसपैठियों ( विशेष रुप से बांग्लादेश और रोहिंग्याओं ) के विरुद्ध निष्कासन की कार्यवाही सुनिश्चित करे। हिन्दू एकता मंच ,अनूपपुर- मप्र आपके माध्यम से भारत सरकार से बांग्लादेश और देश के भीतर केरल, प बंगाल सहित अन्य राज्यों में हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा रोकने की पुख्ता कार्यवाही करते हुए हमारे उपरोक्त मांगो को मानते हुए यथा संभव कदम उठाने का कष्ट करें ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *