विधायक जय सिंह मरावी के आतिथ्य में आंगनवाड़ी भवन का किया गया भूमि पूजन

इस न्यूज़ को शेयर करे

कदमहा ग्राम पंचायत में विधायक जय सिंह मरावी के आतिथ्य में आंगनवाड़ी भवन का किया गया भूमि पूजन ।

शहडोल 23 अगस्त 2024

यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा

शहडोल जिला जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत कदमहा में आज दिन गुरुवार को प्रधान मंत्री जन- मन योजना अंतर्गत नवीन आंगनवाडी भवन निर्माण कदमहा ग्राम पंचायत के( गरुहन टोला ) बैगान बस्ती में भूमि पूजन का आयोजन शाम को 06 बजे से किया गया ।

अतिथियों के आगमन पर बाजा, आतिश बाजी के साथ स्वागत करते हुए अतिथियों को माथे पर टीका लगाकर महिलाओं के द्वारा अभिवादन किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों को भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया गया। अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती जी के छाया चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर, वैदिक रीति से पंडित जी के द्वारा पूजन करायी गई।सभी अतिथियों के द्वारा पृथ्वी पर पांच- पांच फावड़ा मार कर भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

सभी अतिथियों को मंचासीन कराया गया मंचासीन अतितियों में मुख्य अतिथि -जैतपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी जी, अध्यक्षता -जनपद पंचायत बुढार के अध्यक्षा सुश्री उमा धुर्वे जी, विशिष्ठ अतिथि — रिटायर्ड डॉ. ओ.एन. त्रिपाठी जी केशवाही, सांसद प्रतिनिधि बुढार अर्जुन सोनी जी, मंडल अध्यक्ष केशवाही – दिनेश साहू जी, जनपद सदस्य पारसमणी सिंह जी, जनपद सदस्य श्रीमती रानू चन्द्रा जी , भाजपा के कामता शर्मा जी,एडवोकेट सुरेश साहू जी, राजू साहू जी, पूर्व जनपद सदस्य राम नाथ सिंह जी, सरपंच कदमहा मियां लाल सिंह पाव जी, सरपंच टेंघा चुन्नी लाल सिंह जी, एस.डी.ओ. मैडम जी, इंजीनियर मंसूरी जी, उप सरपंच गायत्री बैगा जी थे। समस्त अतिथियों को माल्यार्पण तथा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

कदमहा ग्राम पंचायत के सरपंच मियाँ लाल सिंह पाव के द्वारा सभी अतिथियों का इस कार्यक्रम में पधारने का अभिवादन कर स्वागत किया, साथ ही साथ विधायक जी से नवीन आँगनवाडी से ग्रेवल रोड पहुँच मार्ग बनाये जाने की मांग की।

जनपद सदस्य पारसमणि के ने कहा की भाजपा के शासन काल में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है यह आंगनवाडी भवन के बन जाने पर बच्चों को काफी सुविधा मिल जायेगी। मण्डल अध्यक्ष केशवाही दिनेश साहू ने कहा की प्रधान मंत्री जन मन योजना के अंतर्गत बैगा समाज के उत्थान के लिए है जिसमें बिजली, पानी ,आवास, पेंशन, पहुँच मार्ग आदि योजना संचालित हैं। जनपद पंचायत बुढार के अध्यक्षा सुश्री उमा धुर्वे जी ने कहा की हम कई जगह घूमे हैं पर यहाँ जैसा नहीं मिला आप लोग बहुत अच्छे है, शासन की योजनाओं का लाभ लें। मुख्य अतिथि जैतपुर विधान सभा क्षेत्र के लोक प्रिय विधायक ने कहा की हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री मोदी जी के द्वारा कहा गया है, सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास को यह जन मन योजना चलाया गया है, इस योजना में बैगा जाति, सहरिया, भरिया, के लिए बनाया गया है जो गरीब लोग हैं जिन्हें शासन का लाभ नहीं मिल पा रहा था आज उनके लिए घर घर योजना का लाभ पहुँच रही है, ग्राम पंचायत मझौली के रोड के लिए अभी डेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृति प्रदान की गई है बरसात के बाद कार्य प्रारंभ हो जायेगा।विधायक जी ने सरपंच कदमहा मियाँ लाल पाव जी को अश्वासन दिया आपके माँग पूरे होंगे पैसों की कमी नहीं है। कदमहा ग्राम पंचायत के लिए एक सांस्कृतिक मंच स्वीकृति की गई और अगले वित्त वर्ष में राशि देने के लिए कहा गया, उपस्थित नागरिकों के द्वारा ताली बजा कर घोषणा का स्वागत किया।

ग्राम पंचायत कदमहा के सचिव सूर्य कांत चंद्रा के द्वारा इस कार्यक्रम में अतिथियों के पधारने के लिए अभिवादन कर सभी का आभार प्रकट किया। सभी को स्वल्पाहार कराया गया

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित –समस्त अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों ग्राम पंचायत के समस्त पंचो, कर्मचारियों की उपस्थिति रही है।

जिसकी अनुमानित लागत,भवन + बाउंड्रीवाल 12 लाख बताई गई।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *