लुरघुटी में कोरे कागज बिल लगाकर पंचायत कर्मियों ने निकाले 2 लाख 30 हजार  हो रही है जांच

इस न्यूज़ को शेयर करे

लुरघुटी में कोरे कागज बिल लगाकर पंचायत कर्मियों ने निकाले 2 लाख 30 हजार  हो रही जांच

कुसमी। लुरघुटी – संजीव गुप्ता की रिपोर्ट

सीधी – कुसमी , मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए पंचायत पोर्टल बनाया है, जिससे सभी कार्यों और क्रय की गई सामग्री के बिल वाउचर पोर्टल पर अपलोड किए जा सकें, ताकि जानकारी मिल सके. ग्राम पंचायत के सभी लोगों तक पहुंच सके। लेकिन देखने में आ रहा है कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच और सचिव घर बैठे ही विक्रेताओं के खातों में कोरे बिल भेज रहे हैं, लेकिन बिलों को सही पोर्टल पर फीड करने के बजाय कोरे कागज ही फीड कर रहे हैं। जिससे पंचायत के लोगों को पंचायत में हुई खरीदारी की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.

जिला पंचायत और जनपद पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों ने अभी तक ऐसे मामलों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, पंचायत कर्मी फर्जी कागजात जमा कर फर्जी भुगतान कर रहे हैं। तथा फर्जी सही बिल की जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लूरघुटी में सामने आया है, जहां पंचायत कर्मियों ने तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है. कार्य का नाम: सामुदायिक नडाप निर्माण कार्य। डीके एसोसिएट्स के भुगतान हेतु विक्रेता के बिल आईडी 1377 8308 दिनांक 2/5/2024 का हवाला देकर भुगतान किया गया है
मामला की जैसे ही ज्ञानकारी ग्रामीणों को हुई उन्होंने पंचायत दर्पण पोर्टल पर जानकारी देखा जिसमें किसी तरह की कोई बिल पंचायत कर्मी के द्वारा इस टेंडर्स का फील्ड नहीं किया गया है

जबकि शासन के आदेश है कि पंचायत के इस दर्पण पोर्टल में पंचायत किस तरह का कार्य कर रही है कार्य की स्थिति एवं मटेरियल का भुगतान कैसे हो रहा है यह जानकारी लोगों तक सार्वजनिक करने के लिए पोर्टल में जानकारी अपलोड करने के निर्देश पंचायत कर्मियों को दिए गए हैं इसके बाद भी लुरघुटी के पंचायत कर्मी कोर बिल फील्ड करने शासन की महत्वपूर्ण राशि निकाल दिए गए हैं निश्चित तौर पर इतनी लंबी राशि खर्च हुई है काम हुआ या नहीं इस मामले के जांच की मांग ग्रामीण होने की है ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *