*सांसद डॉ राजेश मिश्रा की मांग पर बरगवा बना रेल्वे ट्रेनों का स्टॉपेज हर्ष*
सीधी- संजीव गुप्ता की रीपोर्ट
सीधा। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने हाल ही में भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर सिंगरौली क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों को बरगवां स्टेशन पर रोकने की मांग की थी, जिसे आज मंजूरी मिल गई है।
सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को हार्दिक धन्यवाद दिया है और क्षेत्र की जनता को बधाई दी है. जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। 19413/14 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 19608/07 मदार जं. (अजमेर) कोलकाता एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 18010/09 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 13025/26 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ऐसी ट्रेनें हैं जिनका नया स्टॉपेज अब बरगंवा में बनाया गया है।

एनसीएल के कारण विस्थापित होने वालों को उचित मुआवजा मिलेगा
हाल ही में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान एनसीएल द्वारा जयंत क्षेत्र में विस्थापित लोगों के पुनर्वास और मुआवजे को लेकर सवाल उठाया था, जिसके जवाब में केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने सांसद डॉ. को पत्र लिखा था. .राजेश मिश्रा. एनसीएल के माध्यम से बताया गया कि एनसीएल द्वारा भूमि अधिग्रहण के कारण विस्थापित हुए परिवारों को सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा और विस्थापितों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
इसके लिए सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी का आभार जताया है और क्षेत्र की जनता को बधाई दी है.
