जनपद पंचायत करंजिया के ग्राम परसेल में ग्रामवासियों के साथ विद्यालयों में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, मटकी फोड़ और डांस का आयोजन
**संजय बांधव, करंजिया** –

शासन के निर्देशानुसार, जन्माष्टमी पर्व को लेकर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत परसेल के सरकारी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, वार्ड मेंबर, और सभी ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में सामिल हुए
विशेष रूप से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालयों में देखने को मिला, जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। शिक्षकों के विशेष प्रयास से यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बच्चों ने मटकी फोड़ने में अपनी पूरी ताकत और कला दिखाई, जबकि बच्चियों ने इस उत्सव में डांस का प्रदर्शन कर समा बांध दिया।
ग्रामवासियों ने भी मटकी फोड़ और डांस का भरपूर आनंद लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान ग्राम का माहौल उत्साह और उल्लास से भरा रहा। गांव के लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और इस सामूहिक आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
