ओम प्रकाश शर्मा कुम्हारी के मिर्च की नर्सरी मनमोहक।
शहडोल 26 अगस्त 2024
यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा
ग्राम कुम्हारी जिला शहडोल (म. प्र.) के ओम प्रकाश शर्मा के द्वारा अपने प्लाट मे लगभग 50 ढिस्मिल एरिया में मिर्च का पौधे लगाया गया है जिसे देखने के लिए शाम को 05 बजे गया।

ओम प्रकाश शर्मा कृषक से चर्चा किया गया तो उन्होंने बतलाया की मिर्च की खेती मैं पहली बार किया हूँ, मिर्च की खेती लगभग 50 ढिस्मिल में किया गया है, जो आधुनिक तरीके से किया जा रहा है,रासायनिक खाद कम मात्रा में उपयोग किया जा रहा है अधिक खाद गोबर का उपयोग किया गया है, कीटनाशक का उपयोग करना ही पड़ता है, यह नर्सरी मल्चिंग के द्वारा मिर्च लगाया गया है और ड्रिप सिस्टम से कार्य किया जा रहा है।

इन्होने आगे बतलाया की पौधा लगाने से पहले मेढ़ बनाया गया है उसमें गोबर का खाद, कीटनाशक दवाई डाल दी गई है फिर ड्रिप द्वारा पानी पौधों में जाने के लिए ड्रिप पाइप लगाई गई है इसके बाद प्लास्टिक की पन्नी पूरे मेढ़ में लगाई गई है यदि खर पतवार निकलता है तो पन्नी होने के कारण बाहर नहीं निकल पाता है,जैसे ही पानी पाइप में सप्लाई की जाती है तो प्रेसर से हर पौधे में पानी पहुँचता है, पानी सिर्फ पौधे को ही मिलता है बाहर नहीं जाता है।मिर्च का फसल निकलने लगा है इस नर्सरी में लगभग 70 हजार रुपये ब्यय हो चुके हैं। पानी ज्यादा गिरने के कारण कुछ पौधे खराब हो गए हैं उसमें नया पौधे लगाने की तैयारी चल रही है।
