जिला पंचायत सदस्य निर्माण समिति के सभापति जगन्नाथ शर्मा ( जन सेवा परम धर्म )

इस न्यूज़ को शेयर करे

जन सेवा परम धर्म — जिला पंचायत सदस्य निर्माण समिति के सभा पति जगन्नाथ शर्मा ने कहा ।

Watch 26 अगस्त 2024

यस न्यूज़ प्रतिनिधि चेतराम शर्मा

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23/ 8/ 2024 से 24/ 8 /2024 तक लगातार 10 घंटे तक हुई मूसलाधार वारिश से खैरहा, एवं आस पास क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर कई घरों में पानी भर गया।

सुबह 05 बजे से परेशान लोगों के फोन जिला पंचायत सदस्य व सभापति निर्माण समिति जिला पंचायत शहडोल जगन्नाथ शर्मा जी के पास आने लगा। आम जन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, जगन्नाथ शर्मा जी ग्राम पंचायत की पूरी टीम तथा उनके अन्य सहयोगियों द्वारा सुबह 06 बजे से अपने घरों से निकल कर ग्राम खैरहा, कंदोहा, पिपरिया, हरदी, छिरहटी, करूआताल, आदि गाँव में मौके पर जाकर समस्या को देखा, और उनके निराकरण अपनी टीम के साथ बुलडोजर लेकर राहत एवं बचाव व सहयोग के कार्य में सुबह 06 बजे से शाम 05 बजे तक जब तक स्थिति सामान्य नही हुई तब तक लगे रहे और प्रशासन को भी अवगत कराते रहे।

इस बीच बहरा नाला में लगभग दो फिट ऊपर से पानी चल रहा था जिसके कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया था छोटे वाहन नहीं निकल पा रहे थे सुबह कई बच्चों को पेपर देने बुढार स्कूल जाना था, उनकी वैन नाले के उस पार थी बच्चों को बड़े वाहन ट्रक जो आराम से नाला पार कर रही थी उनको पार कराकर स्कूल वैन तक पहुंचाया गया, कई जगह जहाँ घरों में पानी भर गया था, जे सी बी के माध्यम से नाली बना कर पानी निकाला गया, बीमार लोगों को अस्पताल तक भिजवाया गया, नाले के दोनों तरफ फंसे लोगों के लिए जितना भी होटलों में मिल सका नाश्ते आदि की ब्यवस्था की गई, गाँव में एक घर में गमी हो जाने से उनके यहाँ आने वाले पचासों रिश्तेदार जो नाले में फंसे थे उन्हे जे सी बी व स्कार्पियो, बोलेरो, जैसे बड़े वाहनों से पार कराया गया,एक पिकप जिसमें कई लोग सवार थे नाला पार करते समय बीच नाले में बंद हो गई जिसे तुरंत जे सी बी के माध्यम से बाहर तक पहुंचाया गया, नाले में बहुत सारा मलवा फंसा था जिसे घंटों जे सी बी से साफ कराया गया,ग्राम कंदोहा में कई घरों में पानी भर गया था जिसे बहरा नाला जे सी बी से पार कर कंदोहा पहुँच कर वहाँ विवाद की स्थिति थी पानी निकालने में विवाद हो रहा था फिर तहसीलदार बुढार भावना डेहरिया जी को सूचना दी गई मौके पर तहसीलदार पहुंचे और समझाइस देकर जे सी बी से नाली बना कर पानी निकाला गया, जिसमें लोगों ने राहत की सांस ली।

राहत एवं बचाव कार्य में जिला पंचायत सदस्य व सभा पति निर्माण समिति जिला पंचायत शहडोल जगन्नाथ शर्मा जी, सरपंच पति वरिष्ठ पंच श्याम लाल कोल जी, पंच पति रूपेन्द्र चतुर्वेदी जी, अरुण त्रिपाठी जी, एवं अन्य लोगों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

जन प्रति निधि का धर्म जन सेवा ही है, सभा पति जगन्नाथ शर्मा जी ने जन सेवा में ईश्वर की सेवा की है, इसका अच्छा प्रतिफल आने वाले समय में जरूर मिलेगा।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *