मजमानी कला में जज के नाम गौरव दिवस के रूप में मनाया गया
यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया – 26 अगस्त को आकाशकोर्ट में ग्राम पंचायत मजमानी कला में आज जज कृष्णदास जी जो वर्तमान में ग्वालियर न्यायालय में पदस्थ है।

आकाशकोर्ट आदिवासी और पिछड़ा एरिया से निकल कर बहुत मससक्त कर कामयाबी प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किए इस गांव में उनके आने से हर्ष उल्लास छा जाता है।
इस लिय सभी मिलकर ग्राम पंचायत भवन में मिलकर ग्राम पंचायत मजमानी कला और ग्राम पंचायत मजमानी खुर्द के जनप्रेतिनिधि समलित हुई।
ओर इस बैठक में गांव के सर्वांगीण विकास के लिए लिय कई मुद्दों पर चर्चा किया गया साथ ही एरिया में नशा मुक्ति अभियान को लेकर चर्चा किया गया नशा से होने वाले हानि से रूबरू कराया छोड़ने के लिए समझाइश दिया गया ।
जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रहे सरपंच सीता बाई/खुशी राम बैगा,सचिव राजेश सिंह,रोजगार सहायक मज़बूत सिंग उपसरपंच सतीश महार, मजमानी खूर्द के ,सरपंच फगुनीबाई/अर्जुन बैगा, उपसरपंच सुरेश यादव, और ग्राम वासी शिक्षक राधेलाल,रामसूजान, बलराम, राजेंद्र प्रसाद, प्रहलाद महार, इंद्र कुमार फोटोग्राफर शुखीलाल सेन, संपत बैगा,अनुराग चंदेल भोला प्रसाद, सविता बाई पंच और गांव के सभी नागरिक उपस्थित रहे।
