दीपावली मिलन समारोह का आयोजन ओ,पी,म, ( अमलाई ) पत्रकार चेतराम शर्मा शहडोल

एशिया में कागज उत्पादन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाला कागज उद्योग ओरिएंट पेपर मिल में सीईओ श्री चंद्रशेखर काशीकर जी के नेतृत्व में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन अपने बंगले पर किया गया जहां पर मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल और कर्मचारी बंधु उपस्थित होकर दीपावली मिलन समारोह में अपनी सहभागिता निभाई इस अवसर पर ओरिएंट पेपर मिल का पूरा मैनेजमेंट उपस्थित रहा सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर काशीकर जी ने सभी कर्मचारियों को कहा कि आप सभी दीपक के समान है अपने आचरण और गुणो वा व्यवहार से परिवार, समाज में और क्षेत्र में रोशनी करते हैं जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है और हम उद्योग और भारत माता की सेवा निपुणता पूर्वक सकते हैं इस अवसर पर श्री अजय न्यूडिंग विभाग प्रमुख आर,एम, एवं आर,एम,डी,ने भी सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की और उज्जवल भविष्य की कामना की ऐसे आयोजन कर्मचारी और प्रबंधन के बीच सेतु का काम करते है कर्मचारियों ने कविता पाठ एवं गीत के माध्यम से शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई।