दबाव बनाने तहसील परिसर पर आत्महत्या करने बाबू का हैवोल्ट ड्रामा
एस डी एम की समझाइश के बाद नीचे आए लल्लू
संभागीय ब्यूरो विनय द्विवेदी

शहडोल – शहडोल जिले से ब्यौहारी तहसील कार्यालय में पदस्थ लेखाधिकारी बाबू का घंटो हाई हाईवोल्टेज चलता रहा। बताया जा रहा है कि ट्रांसफर होने से नाराज बाबू पेड़ में चढ़कर गले में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने की फिराक में था, यह लगाया गया फांसी का फंदा ट्रांसफर को कैंसिल कराने के लिए लगाया गया था। और घंटों तक यह ड्रामा चलता रहा, जिसके बाद एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। वहीं अब हाईवोल्टेज का ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होंने अपनी गलती के बारे में कहा जा रहा है की मेरी गलती क्या है।
घटना ब्यौहारी तहसील कार्यालय का
घटना ब्यौहारी तहसील कार्यालय का है। जहां पर आखेटपुर कोर्ट के नकल शाखा में पदस्थ लल्लू लाल प्रजापति का ट्रांसफर नकल शाखा में किया गया है। जिससे नाराज वह तहसील परिसर पर लगे एक पेड़ में चढ़ गया और सुसाइड करने का प्रयास करता रहा। फांसी का फंदा लेकर वह तहसीलदार और एसडीएम को धमकाते हुए कहने लगा कि उसका ट्रांसफर न किया जाए। वह जहां पदस्थ है, वहीं रहे। ऐसा नहीं होने पर वो फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेगा।मामले की जानकारी लगने पर ब्यौहारी एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसे समझाइश देकर ट्रांसफर नहीं किए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद वह पेड़ से उतरा।
नही किया कॉल रिसीव
इस संबंध में ब्यौहारी एस डी एम नरेंद्र सिंह धुर्वे एवं तहसीलदार रोहित सिंह परिहार से दूरभाष पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया पर उनके द्वारा फोन कॉल को रिसीव नहीं किया गया।
