मतगणना हेतु गणन अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण जनपद पंचायत बहोरीबंद मे आज
पत्रकार अनुरुद्ध सोनी बहोरीबंद जिला कटनी
कटनी – सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लोक सभा क्षेत्र क्रमांक 8 विधानसभा बहोरीबंद द्वार जारी आदेशानुसार 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में शुक्रवार 31 मई को दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत बहोरीबंद में गणन अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। आयोजित प्रशिक्षण में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 94 बहोरीबंद के अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं कोे अपने गणन अभिकर्ता सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु सूचित किया गया है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 8 खजुराहो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 94 बहोरीबंद की मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से कृषि उपज मंडी स्ट्रांग रूम प्रांगण पहरुआ कटनी मे की जाना है।
