Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_64fba422092aaa04fb7d32e149b46b0a.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_64fba422092aaa04fb7d32e149b46b0a.txt on line 12
पत्थर माफिया ने टीआई को ट्रैक्टर से कुचलने का किया प्रयास – YES NEWS

पत्थर माफिया ने टीआई को ट्रैक्टर से कुचलने का किया प्रयास

मुरैना।

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सक्रिय पत्थर व अवैध रेत माफिया इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि उनके धंधे में खलल डालने वालों को ही रास्ते से हटाने तक से गुरेज नहीं कर रहे हैं। स्थिति यह है कि पुलिस वालों को भी कुछ नहीं समझ रहे हैं। खनन कर पत्थर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो दुस्साहसी ड्राइवर ने टीआइ को ट्रैक्टर ट्राली से कुचल देने की कोशिश की। मगर सिविल लाइन थाना प्रभारी ने अपनी सूझबूझ दिखाकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया गया है। साथ ही ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ सिविल लाइन थाना में कार्रवाई की जा रही है। ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। मालिक फरार हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *