ब्यौहारी – शहडोल जिले अंतिम छोर बाणसागर देवलोंद थाना के पुलिस स्टॉप द्वारा त्यौहार के दिनों में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच प्रारंभ की जाती है अक्सर देखा जाता है कि वाहन चेकिंग थाना से कई किलोमीटर दूर तिराहा एवं चौराहा पर पुलिस अपना वाहन खड़ा कर चेकिंग प्रभारी को वाहन में बैठा दिया जाता है, बाकी के चार से पांच पुलिस कर्मचारी वाहनों को रोककर किनारे लगने का कार्य पूरी ईमानदारी से करते है।
चेकिंग कहाँ की जा रही
बाणसागर पुलिस द्वारा ब्यौहारी बाणसागर के बीच करौंदिया तिराहा में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के वाहन चालकों एवं चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाए यात्रा कर रहे वाहनों को रोककर चलानी कार्यवाही की गई।