खड्डा ,बुढ़वा सहित अन्य गांव में होगी शूटिंग
विनय द्विवेदी संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल – जिले के ब्यौहारी में चर्चित स्थान को बघेली कलाकारों के द्वारा बनाई जा रही फिल्म की शूटिंग ब्यौहारी एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से ली जाने वाली छाया चित्र को समाज से जोड़कर दिखाने का प्रयास करने वाले कलाकार अपनी तीसरी फिल्म लोटा की शुरुआत ब्यौहारी के विनायक पैलेस में पूजन के साथ प्रारंभ की है, मुख्य किरदार निभाने वाले बघेली कलाकारों में अविनाश तिवारी द्वारा बताया गया कि लोटा फिल्म का नाम जो रखा गया है वह समाज को सही दिशा देने का काम करेगी, जिससे लोटा का प्रयोग किस प्रकार से समाज को करना है यह हमारी आने वाली फिल्म बताएगी।

बनने जा रही फिल्म का प्रोडक्शन हाउस, अविनाश फिल्म एवं अन्नपूर्णा फिल्म क्रिएशन के द्वारा बनाई जा रही है जिसमें मुख्य कलाकार अविनाश तिवारी एवं अन्नपूर्णा द्विवेदी रहेगी, अन्य कलाकारों में आर. कृष्ण. सिंह, हिमांशु पटेल, डायरेक्शन कुणाल सिंह सोलंकी डोप, अनुराग उपाध्याय, शिवा, रहेगी।