नाबालिक बच्चों के द्वारा मोटरसाइकिल चलाते पाए जाने पर 10 वाहन स्वामियों पर हुई कार्रवाई

इस न्यूज़ को शेयर करे

अनूपपुरयस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

नाबालिग बच्चों के द्वारा मोटरसाइकिल चलाते पाए जाने पर कोतमा पुलिस द्वारा वाहन स्वामी के खिलाफ 10 मोटरसाइकिलों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की कार्यवाही की गई कोतमा नगर में नाबालिग स्कूली बच्चों के द्वारा तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने एवं दुर्घटना करने एवं दुर्घटना होने की संभावना की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में  26 नवम्बर को बच्चों के स्कूल टाइम पर दो अलग-अलग टीम बनाकर वाहनों की चेकिंग की गई तो स्कूली नाबालिग बच्चे मोटरसाइकिल
चलाते पाए गए सभी बच्चे नाबालिक होने से 10 मोटरसाइकिल 01. MP18-MC-1694, 02. MP-18-MN-9315, 03. MP65-MB-2231 एवं नई सोल्ड यामहा बिना नंबर मोटरसाइकिल मौके से जप्त कर उक्त सभी वाहनों में वाहन स्वामी द्वारा नाबालिक , बिना लाइसेंस वाले बच्चों से वाहन चलवाते पाये जाने पर वाहन को मौके से जप्त कर वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 4/181, 5/180 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और यह कार्रवाई लगातार की जाएगी उक्त मामले पर पुलिस द्वारा अभिवावकों से अपील की गई है अपने नाबालिक बच्चों को कोई भी वाहन चलाने ना दें यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो वाहन स्वामी की ही संपूर्ण जवाबदारी होती है सावधान रहें यातायात के नियमों का पालन करें ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *