ग्राम पंचायत दिवारा के पोषक ग्राम बगली में सुरपन नदी में लगभग 150 बोरीयों का बोरी बंधान किया गया

इस न्यूज़ को शेयर करे

ग्राम पंचायत दिवारा के पोषक ग्राम बगली में सुरपन नदी में लगभग 150 बोरीयों का बोरी बंधान किया गया

रिपोर्टर अभिलाषा पटेल

मंडला/बिछिया /दिवारा आज दिनाँक 04/12/2024, दिन – बुधवार को मप्र जन अभियान परिषद विकास खण्ड – बिछिया, जिला – मण्डला में जिला समन्वयक महोदय श्री राजेन्द्र चौधरी जी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत दिवारा के पोषक ग्राम बगली सीतारपटन की सुरपन नदी_ में जल संरक्षण के लिये लगभग 150 बोरीयों का बोरी बंधान किया गया।*
इस कार्यक्रम में सरपंच महोदया जी, समस्त नवांकुर संस्था, मेंटर अनिल हरदहा, विकास हरदहा, जितेन्द्र लारेश्वर, माधव झरिया, रश्मि पटेल,CMCLDP Students, एवं ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।एवं धार्मिक स्थल सीतारपटन में मां सीता कुटी,बालमीकि आश्रम, और पवित्र स्थान लव कुश के जन्म स्थान का दर्शन कर समरसता भोज में स्वल्पाहार किया गया*। *कीर्ति कुरील विकास खंड समन्वयक विख बिछिया*


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *