आदर्श ग्राम बनाने हेतु ग्रामीणों के साथ सेक्टर बैठक मुण्डा मे संपन्न

इस न्यूज़ को शेयर करे

आदर्श ग्राम बनाने हेतु ग्रामीणों के साथ सेक्टर बैठक मुण्डा मे संपन्न

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया– आदर्श ग्राम के स्वरुप को साकार करने हेतु मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड करकेली नवांकुर संस्था जनहित मानव विकास सेवा संस्थान सेक्टर क्रमांक 1 उमरिया द्वारा प्रस्तावित आदर्श ग्राम मुण्डा में संपन्न किया गया ।

ग्राम मुण्डा में आदर्श ग्राम विषय को लेकर जिला समन्वयक रवींद्र शुक्ला के मार्गदर्शन मे बैठक सर्वप्रथम मां दुर्गा की पूजा अर्चना माल्यार्पण कर बैठक का आयोजन किया गया साथ ही सभी अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। जैविक खेती को प्रोत्साहन देने हेतु दीवार लेखन किया गया, उसके साथ जैविक खेती में रुचि रखने वाले किसानों का सम्मान किया गया । जिला समन्वयक ने बताया आदर्श ग्रामों को गांव समुदाय के भीतर स्वास्थ्य, स्वच्छता, हरियाली और सौहार्द के केंद्र के रूप में काम करना चाहिए और स्थानीय विकास और शासन के स्कूल बनना चाहिए, जिससे पड़ोसी ग्राम पंचायतों को प्रेरणा मिले हम सब को एक साथ हो इस ग्राम को आदर्श ग्राम बनाएंगे।

बैठक में रविन्द्र शुक्ला ज़िला समन्वयक, आकाश दुबे लेखपाल, सचिन गुप्ता अध्यक्ष, सूरज कुमार सोनी सचिव, मो. मोमिन उपाध्यक्ष, परामर्शदाता कीर्ति सिंह, संतोष त्रिपाठी, विनोद सोनी, जगनू राठौर अध्यक्ष प्रस्फुटन समिति, माया सिंह अध्यक्ष प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी छात्र छात्राए शिवम सिंह, खुशबू सिंह, अंजनी सिंह, मलिका, लक्ष्मी, सुभी, पदमा प्रजापति, उषा सिंह एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वसहायता समूह की बहनें ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थित रहे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *