किसान कांग्रेस के प्रवक्ता आदिवासी महिला सरपंच को कर रहे प्रताडि़त

सीधी एस न्यूज
सरपंच ने पिपरांव चौकी में की लिखित शिकायत
गाली गलौच कर सोशल मीडिया का निरंतर कर रहे हैं अपमानित
सीधी
जिले में आदिवासी महिला सरपंचों को पंचायत का विकास करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे पंचायत के लोग आकर न केवल विकास कार्य को अवरुद्ध करने का प्रयास कर रहे हैं बल्कि आदिवासी महिला सरपंच के साथ बदसलूकी करने में उतारू हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत कपुरी कोठार का प्रकाश में आया है। जहां की आदिवासी सरपंच सरपंच श्रीमती रामकली कोल ने पिपरांव चौकी में ब्लॉक किसान कांग्रेस कमेटी रामपुर नैकिन के ब्लॉक प्रवक्ता रामबिहारी पाण्डेय पिता रामसजीवन पाण्डेय ग्राम रैदुअरिया के विरुद्ध दिनांक 29 नवंबर 2024 लिखित शिकायत कर पुलिस प्रकरण दर्ज कराने की मांग की थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की आदिवासी महिला सरपंच श्रीमती रामकली कोल ने बताया कि किसान कांग्रेस के प्रवक्ता रामबिहारी पाण्डेय सोशल मीडिया में करीब एक महीने से मेरे खिलाफ झूंठी एवं असत्य बातें एवं गाली-गलौच लिखकर अपमानित कर रहे थे। दिनांक 27 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजे करीब मुझे अश£ील मां-बहन की गाली देने लगे और कहा कि मैं दुम्हारी सरपंची ऐसी-तैसी में मिला दूंगा। तू आ बाहर मैं तुझे दिखाता हूं कि मैं कौन हूं। आदि गंदी-गंदी गाली एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते रहे। इस बात की जानकारी मेरे द्वारा तत्काल ग्राम पंचायत के पंच वीरेन्द्र द्विवेदी, प्रभाशंकर द्विवेदी एवं परिजनों को दी। ग्राम पंचायत के पंचों के साथ मैं पुलिस चौकी पहुंचकर आवेदन चौकी प्रभारी को दिया। महिला सरपंच ने बताया कि रामबिहारी पाण्डेय मेरे ग्राम पंचायत के न होते हुए भी ग्राम पंचायत में आकर चल रहे विकास कार्यों को कई बार रोंकने का प्रयास किया और मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसकी शिकायत मैने पुलिस अधीक्षक से मिलकर 3 अक्टूबर 2024 को देकर कार्यवाही की मांग की थी। किंतु पुलिस द्वारा समय पर किसान कांग्रेस प्रवक्ता पर कार्यवाही न किए जाने पर उनका हौंसला बुलंद होता रहा और वह गाली-गलौच व जातिसूचक शब्दों तक पहुंच गए। श्रीमती कोल ने बताया कि रामबिहारी पाण्डेय विगत एक महीने से मुझे तरह-तरह से प्रताडि़त कर रहे हैं। जिसके कारण मैं ग्राम पंचायत का कार्य नहीं कर पा रही हूं। उनके द्वारा ग्राम के असमाजिक तत्वों से मिलकर तरह-तरह के षणयंत्र रचकर मुझे बदनाम किया जा रहा है और इस कार्य में कुछ स्थानीय कांग्रेस नेता भी रामबिहारी पाण्डेय का सहयोग कर रहे हैं। उन्होने बताया कि यदि एक हप्ते के अंदर पुलिस द्वारा किसान कांग्रेस के ब्लॉक प्रवक्ता रामबिहारी पाण्डेय के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती तो मैं परिजनों सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अनशन करूंगी। उन्होने बताया कि मैं आदिवासी महिला जरूर हूं किंतु पढ़े होने के कारण हमें इतना ज्ञान है कि अपने हक के लिए मैं स्वयं लड़ सकती हूं।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की सरपंच श्रीमती रामकली कोल के द्वारा दिनांक 27 नवंबर 2024 को रामबिहारी पाण्डेय के द्वारा गाली-गलौच एवं जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने की शिकायत की थी। जिसकी विवेचना की जा रही है। विवेचना उपरांत जो तथ्य सामने आएंगे उसके तहत कार्यवाही की जाएगी।
शेषमणि मिश्रा, चौकी प्रभारी
पुलिस चौकी पिपरांप
ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की आदिवासी महिला सरपंच को प्रताडि़त करने एवं उन्हें अपमानित करने का जो कृत्य किसान कांग्रेस के ब्लॉक प्रवक्ता रामबिहारी पाण्डेय के द्वारा किया गया है उसकी मैं घोर निंदा करती हूं। जल्द ही मैं अन्य महिला सरपंचों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग करूंगी।
रजनी तिवारी, अध्यक्ष
सरपंच संघ रामपुर नैकिन

