Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_a97446b50218438d29a42637df5e2a58.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_a97446b50218438d29a42637df5e2a58.txt on line 12
शिवायन साहित्य महोत्सव में राम मणि यादव तथा भारती यादव मेधा की लेखन सहभागिता – YES NEWS

शिवायन साहित्य महोत्सव में राम मणि यादव तथा भारती यादव मेधा की लेखन सहभागिता

शिवायन साहित्य महोत्सव में राम मणि यादव तथा भारती यादव मेधा की लेखन सहभागिता

अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय के बैनर तले आगामी 3-5 दिसम्बर को तीन दिवसीय शिवायन अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव का आयोजन हरिद्वार में किया गया है जिसमें देश-विदेश के सैकड़ो साहित्यकार और कलाकार शामिल होंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन योगगुरू बाबा रामदेव जी करेंगे जबकि बतौर मुख्य अतिथि शाकम्भरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हृदय शंकर सिंह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र और आचार्य देवेन्द्र कुमार देव करेंगे। कार्यक्रम में शिवायन महाकाव्य, सत्य साधना, गङ्गा, महक माटी की, लफ्ज़ मुसाफ़िर, अंगूठे की मौत, कथामाल्य, मन के अँगना में, दोहा दर्पण समेत कई पुस्तकों का विमोचन होगा। राम मणि यादव ने शिवायन महाकाव्य, सत्य साधना, गंगा तथा महक माटी की इन चार पुस्तकों में लेखन सहभागिता की है तथा भारती यादव मेधा द्वारा शिवायन महाकाव्य में लेखन सहभागिता की गयी है। बताते चलें कि इसके अलावा भी पिता पुत्री की जोड़ी राम मणि यादव तथा भारती यादव मेधा को अयोध्या में आयोजित जन रामायण ,वृंदावन में आयोजित कृष्णायन तथा भारतीय संविधान पर गेय छंदों से सज्जित रचित छंदबद्ध भारत का संविधान पुस्तक में लेखन सहभागिता हेतु गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है साथ ही पिता पुत्री द्वारा भाषा सहोदरी संस्था द्वारा मॉरीशस के महात्मा गाँधी संस्थान में आयोजित नवें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में भी सहभागिता कर काव्य पाठ किया जा चुका है ।

द्वादस ज्योर्तिलिंग को समर्पित बारह सत्रों में हरिद्वार में होने वाले काव्याभिषेक में प्रख्यात कवि अजय अंजाम, बेबाक़ जौनपुरी, वीणा शर्मा सागर, सुनील साहिल समेत सैकड़ो लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार काव्यपाठ कर रहे है ।
सनातन धर्मरक्षार्थ प्राचीन वेद ग्रन्थों को सरल सहज काव्य रूप में जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बाबा बैद्यनाथ धाम में काव्याभिषेक, अयोध्या में जन रामायण, वृंदावन में कृष्णायण के पश्चात अब हरिद्वार में शिवायन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जन रामायण और कृष्णायण कि भाँति शिवायन भी स्वयं में अद्भुत और अनूठा महाकाव्य ग्रँथ बनकर तैयार हुआ है जिसमें देश-विदेश के 151 रचनाकारों ने शिव महापुराण के विभिन्न प्रसंगों पर मौलिक काव्यसृजन किया है। शिवायन दो खण्डों में प्रकाशित हो रही है। शिवायन सहित सारी पुस्तकें अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत तमात ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *