उमरिया – 15 जनवरी – (आकाश सोनी) – जिले में बहुप्रतीक्षित भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा बुधवार की देर शाम भाजपा मुख्यालय के द्वारा की गई है जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेता चंदिया निवासी आशुतोष अग्रवाल को पार्टी ने जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है.

बता दें आशुतोष अग्रवाल जिले के चंदिया के रहने वाले हैं और एक मजबूत छवि के साथ ही अग्रवाल पार्टी के तेज तर्रार नेताओं में गिने जाते हैं. जिले में भाजपा संगठन को मजबूती दिलाने में आशुतोष अग्रवाल का अहम योगदान रहा है और यही वजह है कि तमाम दावेदारों और कयासों को दरकिनार करते हुए पार्टी ने अपने वरिष्ठ और विश्वसनीय चेहरे को जिले की कमान दोबारा सौंपी है.
दूसरी बार भाजपा कार्यकारिणी ने जताया विश्वास
बता दें इसके पूर्व भी आशुतोष अग्रवाल भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और तब इन्होंने जिले में पार्टी को मजबूत बनाने के भरकस प्रयास किये थे. आशुतोष अग्रवाल छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं. बाद में भाजपा के युवा मोर्चा के भी अध्यक्ष रहे हैं. यह भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में यह उनकी दूसरी पारी होगी. इसके पूर्व वे वर्ष 2006 से 2009 तक भाजपा उमरिया के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं.
पार्टी को और मजबूत बनाना होगी प्राथमिकता
नव निर्मित जिला अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर लंबे समय से भाजपा विराजमान रही है मेरी यही प्राथमिकता होगी कि दोनों सीटों पर भाजपा के विधायक ही बने रहें और जिले की विधानसभा सीटों में भाजपा को मिलने वाले वोटों का शत प्रतिशत हासिल हो. इसके साथ ही यह भी प्रथमिकता होगी कि जिले में भाजपा की जनहितवादी सोच और योजनाओं का पूरा लाभ लाभार्थी को पहुँचाया जाना जारी रहे.
