सिंहपुरा में 25 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन,कलश यात्रा से हुई शुरुआत

इस न्यूज़ को शेयर करे

सिंहपुरा में 25 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन

कलश यात्रा से हुई शुरुआत, 2 मई को भंडारे के साथ होगा समापन


पोरसा (संवाददाता): पत्रकार विनय की रिपोर्ट


पोरसा जनपद की ग्राम पंचायत सिंहपुरा में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण को प्रोत्साहित करने हेतु 25 अप्रैल 2025 से 01 मई 2025 तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आध्यात्मिक अनुष्ठान की शुरुआत शुक्रवार को एक भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष और बच्चे पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए। यात्रा ग्राम के प्राचीन मंदिर से शुरू होकर गाँव के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री।

यह आयोजन ग्राम सिंहपुरा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है, जिसमें लगभग 4200 लोग सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।



कथावाचन की गरिमा बढ़ाएंगे विद्वान शास्त्रीगण:


कथा का वाचन गुड्डू शास्त्री, रामसेवक शास्त्री और अंकुर शास्त्री  के श्रीमुख से किया जा रहा है, जो अपनी मधुर वाणी और आध्यात्मिक व्याख्यान से श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण की लीलाओं से जोड़ेंगे। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा।


संगीत मंडली देगी भक्ति रस की अनुभूति:
कथा के दौरान संगीत मंडली द्वारा भजनों और भक्ति गीतों की मनोहारी प्रस्तुति दी जाएगी। मंडली में देवेंद्र शर्मा (ऑक्टोपैड),योगेश शर्म(तबला), रविन्द्र कैलारस (कीबोर्ड) अपने मधुर संगत से वातावरण को भावमय बनाएंगे।


02 मई को होगा विशाल भंडारा:
01 मई को कथा समापन के पश्चात 02 मई 2025 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है।



आयोजकों ने जताया आभार:
ग्रामवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी से सहयोग की अपील की है। आयोजन समिति ने कहा, “इस कथा का उद्देश्य गाँव में धार्मिक चेतना जागृत करना और नई पीढ़ी को हमारी सनातन परंपराओं से जोड़ना है।”

कथावाचक गुड्डू शास्त्री ने अपने संदेश में कहा, “भागवत कथा आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। हम प्रयास करेंगे कि कथा के माध्यम से हर एक व्यक्ति को ईश्वर की भक्ति का अनुभव हो।”


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *