नीरज धर्मवीर पचौरी को मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया का पोरसा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

इस न्यूज़ को शेयर करे




पोरसा।

मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया, मध्यप्रदेश इकाई ने पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार नीरज धर्मवीर पचौरी को पोरसा ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतेन्द्र कुमार शर्मा एवं प्रदेश महासचिव श्री श्याम मोहन डण्डौतिया द्वारा दिनांक 29.05.2025 को जारी आदेश क्रमांक MF1/MP/101/25 के माध्यम से की गई।




*नियुक्ति पत्र में उल्लेखित बिंदु:*

श्री पचौरी को पोरसा ब्लॉक में संगठन की नीतियों के अनुरूप कार्य करने और फेडरेशन को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया है।

उनसे अपेक्षा की गई है कि वे पत्रकारों के हितों की रक्षा करते हुए संगठन का विस्तार करेंगे।

ब्लॉक स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं को समाधान की दिशा में संगठित रूप से उठाने की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई है।





*फेडरेशन का परिचय:*

मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पत्रकार संगठन है, जिसका प्रधान कार्यालय 21-B, सिटिजन एन्क्लेव, रोहिणी सेक्टर-14, नई दिल्ली – 110085 में स्थित है। संगठन का उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा, स्वतंत्रता एवं अधिकारों की रक्षा करना है।




*नीरज धर्मवीर पचौरी का वक्तव्य:*

> “मैं इस नियुक्ति को पत्रकार हितों की सेवा का माध्यम मानता हूँ। मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूँ। मेरी प्राथमिकता निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता को मजबूती देना है। साथ ही, पत्रकार साथियों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से उचित मंचों तक पहुँचाया जाएगा।”



*सामाजिक व पत्रकार समुदाय में हर्ष:*

श्री पचौरी की नियुक्ति से पोरसा ही नहीं, संपूर्ण मुरैना जिले में पत्रकार समुदाय में हर्ष की लहर है। वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों ने संगठन के निर्णय का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पत्रकारों को एक सशक्त मंच मिलेगा।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *