“नगरपालिका की दुर्दशा के लिए भाजपा जिम्मेदार, कांग्रेस परिषद कर रही है ईमानदारी से काम – सुभाष गुप्ता”

इस न्यूज़ को शेयर करे







📍 शहडोल | विशेष संवाददाता



🏛️ “बीस साल की भाजपा की भर्राशाही से तबाह हुआ शहडोल नगर, अब कांग्रेस सुधार में जुटी है” – सुभाष गुप्ता

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, कहा – नालों पर कब्जे से जलभराव और सीवर लाइन में भारी भ्रष्टाचार




शहडोल नगरपालिका क्षेत्र में लगातार हो रही समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की परिषद के बीस साल के शासन ने नगर की आधारभूत संरचना को चौपट कर दिया, और आज जनता उसके दुष्परिणाम भुगत रही है।



🔍 भाजपा कार्यकाल में हुआ बेतरतीब अतिक्रमण

जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि बीते बीस वर्षों में भाजपा शासित नगर परिषद के कार्यकाल में नगर की सड़कों, नालों और सार्वजनिक जमीनों पर व्यापक अतिक्रमण किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि “भाजपा परिषद ने आंखें मूंद कर कब्जाधारियों को मौन स्वीकृति और संरक्षण प्रदान किया, जिससे आज जलभराव, संकरी सड़कें और आवागमन में बाधाएं आम जनता की नियति बन गई हैं।”

उन्होंने मांग की कि नगर के सभी नालों में हुए अतिक्रमण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, जोकि अधिकतर भाजपा शासन काल के दौरान हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की वर्तमान परिषद द्वारा पिछले ढाई वर्षों में अतिक्रमण रोकने और नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।



📨 प्राकृतिक आपदा में राहत के लिए मुख्यमंत्री को पत्र

जिलाध्यक्ष गुप्ता ने स्पष्ट किया कि प्राकृतिक आपदा में मुआवजा देना नगरपालिका के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, बल्कि यह कार्य राज्य सरकार का है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान कांग्रेस शासित परिषद और संवेदनशील नगरपालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जयसवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर भारी बारिश से प्रभावित नागरिकों के लिए राहत और मुआवजा की मांग की है।



🚧 सीवर लाइन बन गई भ्रष्टाचार की गंगा – कांग्रेस का आरोप

भाजपा सरकार की ओर से कराए जा रहे सीवर लाइन कार्य को लेकर भी सुभाष गुप्ता ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,

> “सीवर लाइन के नाम पर भाजपा नेताओं की जेबें भरी जा रही हैं। यह काम भ्रष्टाचार के सबसे बड़े उदाहरणों में से एक बन गया है।”



उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां कांग्रेस की परिषद द्वारा सड़क मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य तुरंत कराया जा रहा है। लेकिन जहां यह कार्य अभी शुरू नहीं हुआ या अधूरा है, वहां नगर पालिका को निर्माण की अनुमति नहीं मिल रही।



👥 जनहित के प्रति प्रतिबद्ध है कांग्रेस परिषद

सुभाष गुप्ता ने अंत में जोर देते हुए कहा कि,

> “कांग्रेस शासित नगर परिषद पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनहित में कार्य कर रही है। हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं, सेवा है। भाजपा की वर्षों की भर्राशाही से हुए नुकसान की भरपाई अब कांग्रेस परिषद कर रही है।”





🗣️ यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता श्री पीयूष शुक्ला द्वारा जारी की गई।



इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *