सर्वमंगल लोकहितार्थ खड़ी कांवड़ यात्रा संपन्न
परमार्थ सेवा युक्त धर्म सर्वश्रेष्ठ – मुकेश बसेड़िया
गाडरवारा। विगत दिवस नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने लोक कल्याण ,जनहितार्थ पूर्ण सनातन वैदिक परंपराओ से युक्त चार दिवसीय सर्वमंगल विश्वनाथजी खड़ी कांवड़ यात्रा निकाली। यात्रा में सर्वप्रथम सोकलपुर घाट में मां रेवा के साथ कन्याओं, गाय माता व बटुक ब्राह्मण जनो का पूजन अर्चन कर वेद मंत्रों से प्रथम जल कलश भरकर कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ।
द्वितीय दिवस प्रयागराज के संगम तट पर कांवड़ का द्वितीय कलश त्रिवेणी गंगा ,यमुना, सरस्वती के जल से भरकर विधिवत पूजन किया गया। तृतीय दिवस यात्रा पावन काशी नगरी पहुंची जहां पर कांवड तीसरा जल कलश दशाववमेध घाट से गंगाजल से भरकर श्रावण सोमवार को काशी नगरी में भ्रमण करते हुए सुप्रसिद्ध दिव्य ज्योतिर्लिंग में भगवान विश्वनाथजी का तीनो जल कलशों से जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की। उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री बसेड़िया ने बताया कि खड़ी कांवड़ यात्रा में प्रतिदिन गौ, ब्राह्मण एवं बेटियो का पूजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। बेटियो की शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु यात्रा में पठन, लेखन शिक्षण सामग्री के साथ स्कूल बैग वितरित किये तथा वृद्धजनो को मच्छरदानी वितरित की गई। इस
कांवड़ यात्रा में मुख्य रूप से पँ प्रवीण व्यास, संजू ढिमोले, आचार्य अमित चौबे, सोकलपुर पाठशाला के अध्यक्ष ,आचार्य जन एवं विद्यार्थीजन ,काशी नगरी टेकरा मठ से गोविंदानन्द याति , शास्त्री, सर्वेश दुबे,विश्वनाथ मंदिर में पँ ओमप्रकाश शास्त्री व मन्दिर प्रबन्धन का विशेष सहयोग रहा। यात्रा का समापन मिर्जापुर के पावन शक्ति पीठ में देविस्वरूप कन्याओं के पद पखारकर विंध्यवासिनी माँ के पूजन से हुआ।
