लोकेशन रीवा
पत्रकार बालेंद्र तिवारी
खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है जहा बिजली विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां विद्युत विभाग के पश्चिम संभाग से हटाए गए चार आउटसोर्स कर्मी वा तबादला किए आउटसोर्स कर्मी दिलीप शर्मा का तबादला निरस्त करने वा हटाए गए आउटसोर्स कर्मियों की बहाली को लेकर विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने अधीक्षण यंत्री कार्यालय का घेराव किया है और अध्यक्ष मुकेश पांडेय वा प्रदेश सचिव सतीश चौबे ने आला अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है मागे नहीं मानी गई तो आंदोलन होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही बिजली विभाग की होगी आपको बता दे कि सतीश चौबे वा मुकेश पांडेय ने आरोप लगाया कि आउटसोर्स कर्मी को हटाकर नए आउटसोर्स कर्मी से 70 हजार रुपए लेकर उसकी जगह में दूसरी भर्ती की जाती है इसलिए बाहर करने वा तबादला करने का खेल पश्चिम संभाग द्वारा किया जा रहा है संगठन के पदाधिकारियों का कहना है आंदोलन होगा और तब तक होगा जब तक बिजली कंपनी के एम डी अनय दुबेदी आकर आश्वस्त नहीं करेंगे तब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा आइए सुनाते है कि घेराव को लेकर क्या कुछ कह रहे संगठन के पदाधिकारी वा अधीक्षण यंत्री बृजेश कुमार शुक्ला साथ है मौके पर विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के निम्न पदाधिकारी मौजूद रहे–प्रदेशअध्यक्ष,अरुणेंद्र नारायण पांडे ,उपाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, प्रदेश सचिव सचिव प्रदेश संयोजक मुनि मिश्रा सा सचिव पुष्पेंद्र यादव जिला अध्यक्ष अजय तिवारी गौरव प्रकाश त्रिपाठी मनीष पांडे मुख्य रूप से भारी संख्या मौजूद रहे

