आकर्षक कावड़ को किया प्रोत्साहित
गाडरवारा । आर्यावर्त सांस्कृतिक सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित अपनी कावड़ यात्रा में आकर्षित साज सज्जा के साथ तैयार करके कावड़ लाने वाले प्रथम 11 कांवड़ियों को उपहार प्रदान किए साथ ही अपने घर से कावड़ तैयार करके लाने वाले 100 से अधिक कांवड़ियों को श्री श्रीबाबाश्री जी एवं श्री दादा गुरु जी का चित्र भेंट किया गया । साथ ही संस्था के संचालक उदय प्रताप सिंह कौरव द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वागतकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।
