नवरंग संगीत अकेडमी का स्वरांजलि कार्यक्रम 31 जुलाई को
गीत संगीत की होगी शानदार प्रस्तुति
गाडरवारा । स्थानीय पानी की टंकी के पास संस्कार पैलेस में नवरंग संगीत अकेडमी द्वारा 31 जुलाई को रात्रि 7,30 बजे से 11बजे तक आवाज़ के जादूगर एवं सुरों के सम्राट मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर रफी साहब एवं भाई बबलू पटैल को याद न जाये बीते दिनों की गीत संगीत कार्यक्रम के माध्यम से भावपूर्ण स्वरांजलि दी जायेगी । नवरंग संगीत अकेडमी व स्थानीय गायकों द्वारा शामदर गीतों की प्रस्तुति देकर स्वरांजलि अर्पित कर उनको याद किया जाएगा । संगीत प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है ।
