पेंशन समाज की बैठक संपन्न
यस न्यूज़ गाडरवारा प्रतिनिधि 7987441123

गाडरवारा । बीते दिवस पेंशनर समाज की बैठक का आयोजन कन्या शाला प्रांगण में सलीम खान रिटायर प्रधान की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में सर्वप्रथम सलीम खान के ८५ में जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सभी पेंशनर भाइयों ने उन्हें शुभकामनाएं बधाई दी कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए तहसील अध्यक्ष महेश नेमा द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि शासन द्वारा हमें दो प्रतिशत कम डी ए दिया जा रहा है इस हेतु एसडीएम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को शासकीय कर्मचारियों के समान ५२ प्रतिशत डी ए देने की मांग हेतु ज्ञापन देने प्रस्ताव रखा गया, पेंशनरो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक शिवर का आयोजन शासकीय चिकित्सा को के सहयोग से किए जाने हेतु प्रस्तावभी रखा गया, श्री महेश नेमा द्वारा बताया गया की शासन के नियम अनुसार प्रति तीन माह में जिला परामर्श समिति की बैठक की जाती है जो अभी तक नहीं की गई है अतः इस हेतु माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन किया जाए की पेंशनरो की समस्या के समाधान हेतु जिला परामर्श समिति की बैठक संपन्न कर पेंशनर की समस्या का समाधान करने का कष्ट करें, सचिव आरसे द्वारा प्रति माह सामाजिक सेवा कार्य जैसे हंगरभोज, फल वितरण, पौधारोपण करने हेतु प्रस्ताव रखा गया सभी पेंशनर भाइयों सहमति प्रदान की गई बैठक में सलीम खान, राम। स्नेह साहू ,नेतराम कौरव ,अमोद सिंह, आर के सिंगोरिया, अनिल स्थापक, पीतांबर शर्मा, लव कुश शर्मा, पी डी शुक्ला, आर के सोनी, पी एस तिवारी, जमुना प्रसाद सोनी, जगदीश दुबे,एम एस रघुवंशी, मानसिह राजपूत एम एल आरसे एवं महेश नेमा उपस्थित रहे ।

