
माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा ऑर्थोपेडिक्स स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
यस न्यूज़ गाडरवारा प्रतिनिधि
गाडरवारा । स्थानीय महिला मंडल द्वारा ऑर्थोपेडिक्स स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में डाक्टर हर्षल हुरकट, संगीत जैन व सजातीय महिलाओं व पुरुषों ने शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर भगवान महेश की वंदना से किया गया। इंदौर के युवा ऑर्थो एवं घुटना विशेषज्ञ डॉक्टर हर्षल हुरकट ने अपनी सेवाएं देते हुए रोगियों को उचित चिकित्सीय परामर्श और मार्गदर्शन से लाभान्वित किया । सभी रोगी चिकित्सीय परामर्श से प्रभावित हुए । डॉक्टर संगीत जैन द्वारा चरक पॉलीक्लिनिक में स्वास्थ्य शिविर के लिए समस्त सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध कराई गई जिसके लिए माहेश्वरी महिला मंडल आभार व्यक्त किया । उल्लेखनीय है कि माहेश्वरी महिला मंडल समय समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करती रहती है उसी श्रृंखला में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस अवसर पर महिला मंडल के अलावा माहेश्वरी पुरुष और युवा मंडल के महेश मालपानी अध्यक्ष, नवनीत पलोड, ओम काबरा, अजय काबरा, अशोक मोलासरिया, गिरिराज मालपानी, सुदर्शन पलोड, मधुर मोलासरिया, अनिल मोहता, देवदास, गोकुल काबरा आदि उपस्थित रहे ।
