
नगर में धूमधाम से निकली नर्मदेश्वर महाकाल की शाही सवारी
गाडरवारा । नगर में नर्मदेश्वर महाकाल की शाही सवारी धूमधाम से निकाली गई । बाबा महाकाल के भक्तों द्वारा व्यापक रूप से नर्मदेश्वर महाकाल उज्जैन की शैली के अनुरूप शाही सवारी नगर की प्रजा को आशीर्वाद देते हुए शिवधाम डमरू घाटी से निकली जिसमे हजारो श्रद्धालुओं ने भाग लिया बम बम भोले के जयकारों के साथ धर्म प्रेमीजन उत्साह के साथ चल रहे थे । डमरू घाटी से प्रारंभ विशाल
नर्मदेश्वर महाकाल की शाही सवारी शक्कर नदी पुल , महाकाल चौराहा , चुंगी नाका, नए बस स्टैंड, पुरानी गल्ला मंडी, झंडाचौक, चौकी, चावड़ी, महावीर भवन से शक्ति चौक होते हुए ऋण मुक्तेश्वर धाम शिवालय चौक पहुंची वहा भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना महाआरती एवं प्रसादी भंडारा किया गया । शाही सवारी में विभिन्न झांकिया जन आकर्षक का केंद्र बिंदु रही जिसमे संत दर्शन, हाथी घोड़ा पालकी, आदि योगी की झांकी, डमरू घाटी के नर्मदेश्वर महाकाल प्रतिमा की विशाल झांकी के साथ भस्म रमैया उज्जैन, रुद्रनाद नुपुर ग्रुप, शिवम नृत्य ग्रुप, पंजाब इंदौर का सिख समाज अखाड़ा की शानदार प्रस्तुति रही । अखाड़े के युवाओं ने हैरत अंगेज करतब दिखाएं । जगह जगह रंगोली सजाई गई थी । डीजे पर बज रहे धार्मिक भजनों पर शिव भक्त नृत्य करते हुए चल रहे थे । नगर में अनेको स्थानो पर पुष्प वर्षा करते हुए नर्मदेश्वर महाकाल की शाही सवारी की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ कमाया एवं प्रसाद वितरण किया गया । बाबा महाकाल भक्त मंडल ने नर्मदेश्वर महाकाल की शाही सवारी को व्यवस्थित तरीके से निकाला । पूरे नगर में धर्म में माहौल देखा गया विद्युत साज सज्जा विभिन्न रंगों की लाइटों से नगर दुल्हन की तरह सजा हुआ था । ऋण मुक्तेश्वर धाम मंदिर शिवालय चौक पर समापन के मौके पर महाआरती व प्रसादी भंडारा में विशाल जनसमूह दिखाई दिया । यातायात को दृष्टिगत रखते हुए जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा प्रशासनिक अधिकारी भी शाही सवारी के साथ चल रहे थे । नगर पालिका परिषद की स्वच्छता टीम पीछे पीछे साफ सफाई करती हुई चल रही थी । नगर में नंदेश्वर महाकाल की शाही सवारी भ्रमण कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोग शामिल रहे । बाबा महाकाल भक्त मंडल ने शाही सवारी में शामिल हुए सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार जताया ।
