
गाडरवारा पुलिस ने दो शातिर आरोपियों से 2 अवैध देशी पिस्टल, एवं 2 जिंदा कारतूस किये बरामद
गाडरवारा। नरसिंहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के मार्दर्शन में अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर संदीप भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस की विभिन्न टीमों के द्वारा दिनांक 6/8/2025 को दो आरोपीगण से पृथक-पृथक 2 अवैध देशी पिस्टल, एवं 2 जिंदा बुलेट बरामद कर आरोपीगण को गिरफ्त में लिया गया हैँ। दिनांक 6/8/2025 को दोपहर करीबन साढ़े 3 बजे पुलिस टीम द्वारा बायपास रोड सोयाबीन प्लांट के पास गाडरवारा में संदेह के आधार पर आरोपी रवि राजपूत पिता रामशंकर राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी महुआखेड़ा थाना साईखेड़ा जिला नरसिंहपुर के कब्जे से एक लोडेड अवैध देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस जिसकी कीमती करीबन 40,000 रूपये है,समक्ष गवाहान जप्त किया गया ।
इसी प्रकार एक अन्य पुलिस टीम द्वारा दिनांक 6/8/2025 को शाम करीबन 4 बजे आजाद ढाबा के सामने गोल्डन सिटी कॉलोनी रोड के बाजू में से संदेह के आधार पर आरोपी रोहित राजपूत पिता खुमान सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मेहरागाँव जिला रायसेन के कब्जे से एक लोडेड देशी पिस्टल एवं 01 जिंदा बुलेट जिसकी कीमत करीबन 40,000 रूपये है,समक्ष गवाहान जप्त किया गया । पुलिस टीमों द्वारा आरोपीगण को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध थाना गाडरवारा में आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं गिरफ्तारशुदा आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमांड पर प्रस्तुत किया गया । दोनों आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड हैँ । आर्म्स एक्ट के तहत की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक के साथ उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल,सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा,प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत,संजय डोंगरे,आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,बालकृष्ण रघुवंशी, सौरभ मिश्रा,प्रदीप गुप्ता,सोहेब खान,सुजीत बागरी,हरिशंकर,देवेन्द्र सोनवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।
