
गाडरवारा। गत दिवस सहायक संचालक सुश्री सीमा डोंगरे एवं बीआरसी संदीप स्थापक ने ग्राम झांझनखेड़ा के एकीकृत शासकीय हाईस्कूल एवं प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनका शैक्षिक मूल्यांकन किया एवं कहा कि बच्चों की एफएलएन एवं एटग्रेड वर्कबुक नियमित रूप से जांचे एवं अशुद्धियों पर गोला लगाएं। बच्चों को सुलेख एवं पहाडे का अभ्यास कराएं एवं सभी शिक्षक कर्मयोगी प्रशिक्षण पूर्ण करें। इस दौरान बीआरसी श्री स्थापक ने शर्मा परिवार गाडरवारा द्वारा प्राथमिक शाला के लिए प्रदत्त 5000 रु की राशि भी शिक्षकों ब्रजेश कौरव एवं अखिलेश शर्मा को दी। इस अवसर पर शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। निरीक्षण उपरांत उन्होंने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया
