अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देवांता हॉस्पिटल शहडोल में योग शिविर का हुआ आयोजन

इस न्यूज़ को शेयर करे

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देवांता हॉस्पिटल शहडोल में योग शिविर का हुआ आयोजन

शहडोल 21 जून 2024 यस न्यूज प्रतिनिधि चेतराम शर्मा 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देवांता हॉस्पिटल में योग शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ किया गया। योग कराने वाले मास्टर ट्रेनर वर्षा तनेजा के द्वारा योग कराया गया। उनके द्वारा योग के सभी प्रकारों को विधिवत समझा कर, योग आसन खुद करके दिखाया । सभी लोगों के द्वारा योग किया गया। किन बिमारियों पर कौन सा योग करना चाहिए, बिना जानकारी के योग नहीं करें ,जो ब्यक्ति योग के विषय में जानकारी रखता हो उससे समझ कर ही योग करना चाहिए।

योग का इतिहास कई वर्षों पुराना है पहली बार योग दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल के बाद 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया था, इसके बाद प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। देश का मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है और शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार है, शरीर स्वस्थ रहता है,कई बीमारी योगासन करने से खत्म हो जाता है, इसलिए योग सभी व्यक्ति को करना चाहिए।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित  आरोग्य भारती महा कौशल प्रांत शहडोल सम्भाग के अध्यक्ष डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी केशवाही , देवांता हॉस्पिटल के संचालक एवं आरोग्य भारती महा कौशल प्रान्त संभाग शहडोल के उपाध्यक्ष डॉ. ब्रजेश पाण्डे , डॉ. संजय तिवारी, डॉ. विष्णु कांत त्रिपाठी, नगर सेठ रमेश प्रसाद गुप्ता केशवाही और देवांता हॉस्पिटल के समस्त कर्म चारियों की उपस्थिति रही है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *