▶️किसान पैडी ट्रांसप्लांटर से करें रोपाई, समय और पैसे की होगी बचत -कलेक्टर
…
▶️कलेक्टर ने किसानों से की चर्चा, पैडी ट्रांसप्लांटर कार्य का किया निरीक्षण
…
▶️ कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने आज जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पड़मनियां कला निवासी किसान दुष्यंत सिंह के द्वारा पैडी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से किए जा रहे रोपाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि दूसरे किसानों को भी पैडी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से रोपाई का कार्य करना चाहिए इससे समय में रोपाई हो जाएगी और समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी। कलेक्टर ने किसानों को बताया कि जहाँ पैडी ट्रांसप्लांटर से धान रोपाई बहुत ही आसान है वहीं मशीन द्वारा 1 एकड़ की धान की रोपाई मात्र एक से डेढ़ घंटे में पूरा होता है एवं अपेक्षाकृत लागत भी कम आती है। पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से मैट टाइप नर्सरी तैयार करने से उत्पादन में भी 10 से 12 प्रतिशत बढ़ोतरी भी होती है।
चर्चा के दौरान किसान दुष्यंत सिंह ने कलेक्टर को बताया कि पैडी ट्रांसप्लांटर से रोपाई करने में जहाँ कम श्रमिकों की आवश्यकता पड़ती है वहीं इससे बीज की बचत एवं निंदाई, गुड़ाई एवं कटाई आदि कार्य भी आसानी से किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि अभियांत्रिकी विभाग से डेढ़ लाख रुपए की सब्सिडी मिली और डेढ़ लाख रुपये स्वयं लगाकर पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन लिए और अब समय के साथ साथ पैसे की भी बचत हो रही है इसका उपयोग अन्य किसानों को भी करना चाहिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के संचालन की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
उप संचालक कृषि ने बताया की पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन दो रेंज में किसानों को मिल सकते हैं, एक छोटा पैडी ट्रांसप्लांटर आता है. जिसकी कीमत तीन लाख रुपए है. इसमें 50% तक अनुदान है. ये मशीन एक से डेढ़ घंटे में 1 एकड़ रकबे में धान रोपाई का काम कर सकता है. जिसमें 2 लीटर के आसपास पेट्रोल का खर्च आता है. एक बड़ा पैडी ट्रांसप्लांटर भी आता है. धान रोपाई की ये बड़ी मशीन 13 लाख रुपए की है, जिसमें 5 लाख का सीधा-सीधा अनुदान है। इसे खरीदने के लिए किसान ऑन डिमांड अपनी इच्छा अनुसार इसकी मांग करके इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिला मुख्यालय में कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय होते हैं। जहां किसानों के लिए ऐसे मशीनों की सारी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के लिए किसान अपना नक्शा,खसरा,आधार कार्ड और आवेदन पत्र के साथ कार्यालय जाए जहां आसानी से उनका प्रोसेस करके उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री आर पी झारिया सहायक कृषि यंत्री श्री रितेश पयासी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बीके शर्मा व किसान मौजूद रहें।
