प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत् खरीफ फसलों का बीमा कराने की अन्तिम तिथि बढ़ाई गई,

संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट
किसान 25 अगस्त तक करा सकेंगे अपनी फसलों का बीमा- उप संचालक कृषि,सरकार ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का बीमा कराने की अन्तिम तिथि को 25 अगस्त 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। निश्चिय ही इस निर्णय से किसानों को राहत मिलेगी और वह अधिक संख्या में योजना का लाभ लें पायेंगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत मौसम, सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से यदि किसानों की फसल खराब होती है तो इस स्थिति में फसल को होने वाले नुकसान की छतिपूर्ति की जाती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत समस्त ऋणी व अऋणी किसान 24 अगस्त 2024 तक फसलों का बीमा करा सकते हैं। पहले इसके लिए अन्तिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 25 अगस्त तक कर दिया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पटवारी हल्का स्तर पर अरहर, मक्का एवं धान, तहसील स्तर पर तिल, ज्वार एवं कोदो कुटकी तथा जिला स्तर पर उड़द एवं मूंग फसलों को अधिसूचित किया गया है। किसानों के लिए खरीफ मौसम में प्रीमियम दर अनाज, तिलहन, दलहन सभी फसलों के लिए बीमित राशि का 2 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो देय होगी। उप संचालक कृषि सीधी श्री संजय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत धान सिंचित फसल की बीमाधन राशि प्रति हेक्टेयर 40 हजार 860 रुपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमाकंन राशि 817.20 रुपये है, धान असिंचित फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 30 हजार 855 रुपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमाकंन राशि 617.10 रुपये है। अरहर फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 30 हजार 411 रुपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमाकंन राशि 608.22 रुपये है, मक्का फसल की प्रति हैक्टेयर बीमाधन राशि 29 हजार 856 रूपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमांकन राशि 597.12 रूपये है, मूंग फसल की प्रति हैक्टेयर बीमाधन राशि 21 हजार 328 रूपये हैं जिसकी 2 प्रतिशत बीमांकन राशि 426.56 रूपये है, उड़द फसल की प्रति हैक्टेयर बीमाधन राशि 21 हजार 735 रूपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमांकन राशि 434 .70 रूपये है, तिल फसल की प्रति हैक्टेयर बीमाधन राशि 23 हजार 597 रूपये हैं जिसकी 2 प्रतिशत बीमांकन राशि 471.94 रूपये है, ज्वार फसल की प्रति हैक्टेयर बीमाधन राशि 23 हजार 923 रूपये हैं जिसकी 2 प्रतिशत बीमांकन राशि 478.46 रूपये है, कोदो कुटकी फसल की प्रति हैक्टेयर बीमाधन राशि 15 हजार 803 रूपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमांकन राशि 316.06 रूपये है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 25 अगस्त 2024 है। अऋणी कृषक (अल्पकालिक फसल ऋण न लेने बाले कृषक) अपनी फसलों का बीमा अपनी नजदीकी बैंक/शाखा जहाँ कृषक का बैक खाता है, के माध्यम से नजदीकी सी.एस.सी सेन्टर के द्वारा करा सकते हैं, या फिर क्राप इंश्योरेंस एप को किसान भाई गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर स्वयं भी कर सकते हैं।
