राजेश कुमार प्रजापति के द्वारा आकर्षक मूर्तियों का किया जा रहा निर्माण

इस न्यूज़ को शेयर करे

राजेश कुमार प्रजापति ग्राम हर्री के द्वारा आकर्षक मूर्तियां बनाई जा रही है।

शहडोल 26 अगस्त 2024

यस न्यूज़ प्रतिनिधि चेतराम शर्मा

राजेश कुमार प्रजापति ग्राम हर्री जिला शहडोल के निवासी है इनके द्वारा हर वर्ष केशवाही में मिट्टी की मूर्ति बनाई जाती है। मूर्तियों में — श्री कृष्ण जी, श्री गणेश जी, श्री दुर्गा जी की मूर्तियाँ बनाते हैं और इनकी बिक्री करते हैं।

पूछे जाने पर राजेश कुमार प्रजापति ने बताया की मै हर वर्ष केशवाही में मिट्टी की मूर्तियाँ बनाकर बेंचता हूँ, अकेले कार्य न होने के कारण, मूर्तियों की फिनिसिंग के लिए बाहर से मूर्तिकार बुलाना पड़ता है। इस वर्ष भी मैंने बंगाल से मूर्तिकार बुलाया है जो कार्य को कर रहा है उसका नाम पियासूत्रधर है। इनको 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से दिया जा रहा है।

इस वर्ष मूर्तियाँ जो बनाई गई हैं –श्री कृष्ण जी का 19 बनी और बिक भी गई, पिछले वर्ष 10 बिकी थी। श्री गणेश जी की मूर्तियाँ 60 बनाई जा रही है और श्री दुर्गा जी की 25 मूर्तियाँ बनाई जा रही है जिनका कार्य प्रगति की ओर है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *