पुलिस ने गुम इंसान दस्तयाब कर परिजनों को किया सूचित

इस न्यूज़ को शेयर करे

अनूपपुर।

पुलिस अधीक्षक मोति उर रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आरती साक्य के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत 19 जनवरी को मझगवा निवासी आरती सोनी के गुम होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई जहां चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते द्वारा सूचना को संज्ञान में लेते हुए गुमशुदा आरती सोनी पति जितेन्द्र सोनी एवं मनोज सेन पिता कतकू सेन 37 वर्ष निवासी मझगवा को साकरा सिलतरा रायपुर (छ.ग.) से दस्तयाब कर परिजनों को सूचित किया गया। उक्त दस्तयाबी कार्यवाही में ए एस आई कोमल अरजरिया, आरक्षक वीर सिंह की अहम भूमिका रही।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *