पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान
अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर यातायात हाईवे चौकी द्वारा अब गांव-गांव जाकर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है । हाईवे चौकी स्टाफ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक चौपाल लगाकर विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों की शिक्षा और रोड सेंस के बारे में आमजन को जागरूक किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर हाईवे चौकी द्वारा फुनगा के ग्राम बनगवां और वम्हनी जाकर ग्रामीणों के साथ ट्रैफिक नियमों के संबंध में चर्चा की गई एवं यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया गया।