ग्राम खामटीपुर में श्री मद भागवत देवी पुराण का आयोजन किया गया

जिला ब्यूरो संतोष पटेल

मंडला बिछिया/खामटीपुर में श्री मद भागवत देवी पुराण का आयोजन किया गया जिसमें समस्त देवी भक्तजनों को अति हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि, श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का दिव्य आयोजन दिनांक 30 मार्च 2025 से 7 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है कथा व्यास श्री पं. श्री शिवनारायण त्रिपाठी जी महाराज
नेहरू नगर राजनांदगाँव (छ.ग.) द्वारा किया जा रहा है दुर्गा मंदिर, ग्राम खामटीपुर में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। अतः आप सभी भक्तजन से निवेदन है कि आप इस भव्य एवं दिव्य आयोजन में कथा श्रवण हेतु सादर आमंत्रित हैं, इस भव्य एवं दिव्य आयोजन में पधारकर माँ अम्बे का आशीर्वाद ग्रहण कर हमें अनुगृहित करने की कृपा कर ! जिसमें कलश यात्रा में सभी ग्राम वासियों का योगदान रहा

