जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सिंचाई जलाशय कोइलारी में किया गया श्रमदान
आज तुम जल बचाओ, कल वह तुम्हे बचायेगा
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – 1 अप्रैल जल का संरक्षण भविष्य का संरक्षण है आज तुम जल बचाओ, कल वह तुम्हे बचायेगा ।
यह बात कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने प्रदेश सरकार व्दारा चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संसाधन विभाग व्दारा बनाये गये कोइलारी जलाशय में आयोजित श्रमदान के अवसर पर कही ।
जिले में लगातार जल संरचनाओं के संरक्षण , संवर्धन एवं उन्हें पुर्नजीवन देने का कार्य किया जा रहा है । इसी श्रृंखला में कोइलारी जलाशय में प्रातः काल श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें स्थानीय लोगों , जल संसाधन विभाग का अमला, कार्यपालन यंत्री लोक स्वा0 यांत्रिकीय एच एस धुर्वे, उप संचालक कृषि संग्राम सिंह मरावी, सरपंच दुर्गी बाई, सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक, समाजसेवी शिशुपाल यादव ,सहित सैकडो लोगो ने भाग लिया।
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सरोज सिंह ने बताया कि कोइलारी जलाशय का निर्माण वर्ष 1967 में किया गया था ।
जिसकी जल संग्रहण क्षमता 0.44 मिलियन क्यूविक लीटर है। सिंचाई क्षमता 91 हे० है । इस जलाशय से चंदवार एवं कोइलारी गांव के किसानों के खेत में सिंचाई हेतु पानी पहुंचाया जा रहा है । उन्होने बताया कि जल संसाधन विभाग व्दारा 25 सिंचाई परियोजनाओं में श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे जिसमें बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में 15 तथा मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 10 सिंचाई परियोजना शामिल है।