नल जल योजना छलावा,हकीकत कुछ और है ठेकेदार मदहोश

0Shares

नल जल योजना छलावा,हकीकत कुछ और है ठेकेदार मदहोशयस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरियाउमरिया – ग्राम पंचायत मजमानी कला में योजना के नाम पर सूखे निर्माणधीन नल और वाटर टैंक इशारा करते हुए कहती हैं कि ये मेरे गांव वालों मै किसी काम का नहीं हु गांव वालों को योजना से शुद्ध जल की अभिलाषा कल्पना मात्र का है ।ठेकेदार द्वारा आखिर निर्माणधीन टैंक सहित पाइप लाइन का काम अधूरा क्यों छोड़ा गयाकई महीनों से टैंक निर्माण करवा रहा ठेकेदार मदहोश बैठा है, अधिकारीयो को ग्रहण लगा पड़ा है,पानी टंकी का निर्माण तकरीबन एक साल से निर्माणधीन है कई महीनों से काम ठप पड़ा है,कोई पुछने वाला नहीं।मध्यप्रदेश में नल जल योजना में बड़ा खेल का खुलासा हर दिन हो रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दावे और हकीकत में बड़ा फर्क है. सरकार की माने तो लोगों को नल से जल की आपूर्ति हो रही है।और कई जगहों पर नाम मात्र का सरकारी कागजात और आंकड़े भी यही बयां करते है, जबकि हकीकत में योजना शुरू होने के साथ ही दम तोड़ चुकी है।इससे पहले भी पाली ब्लाक में कई हकीकत का खुलासा न्यूज चैनलो द्वारा प्रकाशित किया गया था।बड़ा सवालइस एरिया के कई गांव आमडी,मरदरी, मजमानी कला, बिरहुलिया, करौंदी,पठारी कला कटारिया,ऐसे सैकड़ों गांव में नल जल मिशन के तहत (एनजीओ) गैर सरकारी संस्था द्वारा लोगो को जागरूक करते नजर आ रहे थे लेकिन जब नल जल योजना का काम ही चालू होने से पहले दम तोड़ दिया तो जागरूकता का क्या फायदा।अकाशकोट क्यों बिलक उठता है आखिर गर्मी मेंआकाशकोट की स्थिति किसी से छुपा नहीं है लेकिन जानकारी के लिए बता दे पानी पानी के किल्लत के लिए जाना जाता है गर्मियों में लोगों को कई किलो मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है,
ऐसे स्थिति होने के बावजूद ठेकेदार सहित प्रशासन मौन बैठा है।ठेकेदार क्यों कर रहा काम में अनियमितताकई करोड़ों के योजना को गड्ढे में ठेकेदार द्वारा दफन कर दिया एरिया के दर्जनों गांव में पाइप लाइन सालों से बिछ रहा, रोड के किनारे बड़े बड़े 4 से 6 पुट का नाले बनवाकर पाइप नहीं डाला गया।
हादसों को दे रहा निमंत्रण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *