फर्रूखाबाद निवासी परिहार परिवार को कन्या रत्न की प्राप्ति पर पोरसा में विशेष पूजा और कन्या भोज

इस न्यूज़ को शेयर करे

पोरसा मुक्तिधाम में कन्या रत्न की प्राप्ति पर भव्य कन्या महोत्सव का आयोजन


महाकाल की कृपा से वर्षों बाद परिहार परिवार को मिली कन्या रत्न ‘कृति’, दर्जनों कन्याओं का पूजन एवं भोज सम्पन्न

पोरसा (म.प्र.)। पत्रकार विनय मेहरा की रिपोर्ट

पोरसा स्थित मुक्तिधाम महाकाल लोक मंदिर में रविवार को एक विशेष आध्यात्मिक आयोजन के तहत कन्या महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन डॉ. अनिल गुप्ता के सानिध्य में आयोजित किया गया, जिसमें नगर के कई गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का विशेष उद्देश्य फर्रूखाबाद निवासी कुशल सिंह परिहार एवं रितु परिहार को महाकाल की कृपा से वर्षों बाद कन्या रत्न ‘कृति’ की प्राप्ति का उत्सव था। दंपत्ति ने महाकाल पर आस्था रखते हुए लगातार पाँच सोमवार की परिक्रमा की थी, जिसके पश्चात उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत महाकाल पूजन से की गई। इसके पश्चात कन्या रत्न ‘कृति’ का विशेष पूजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में आमंत्रित कन्याओं एवं लंगूरों का पारंपरिक रीति से पूजन कर फूलों की वर्षा की गई और तत्पश्चात सभी को श्रद्धा सहित भोजन एवं दक्षिणा प्रदान कर विदा किया गया।

भोजन व्यवस्था और आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं में महेश पेगोरिया, नरेंद्र राठौर, संजय शिंहल, आलोक गुप्ता, डॉ. वर्मा, राकेश गर्ग एवं महेंद्र बाल्मीक का सराहनीय योगदान रहा।

आयोजन के समापन पर मंदिर विकास हेतु पाँच बोरी सीमेंट का दान भी श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। पूरे आयोजन में श्रद्धा, सेवा और भक्ति का अद्वितीय समन्वय देखने को मिला।

जय महाकाल के जयघोषों के साथ यह भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसने धर्मप्रेमियों के हृदय में भक्ति की नई चेतना जागृत की।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *