अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की ठगी करने वाले फर्जी बैंकिंग गिरोह का भंडाफोड

इस न्यूज़ को शेयर करे

सीईओ समेत दो गिरफ्तार

अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

मध्यप्रदेश के अनूपपुर समेत पांच जिलों में फिक्स डिपॉजिट और लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले फर्जी बैंकिंग नेटवर्क IDCS INDIA का पर्दाफाश कर अनूपपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में संचालित इस अभियान में कंपनी के सीईओ योगेश श्रीवास और ब्रांच मैनेजर दीपक उपाध्याय को गिरफ्तार कर न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

ठगी का हाईप्रोफाइल नेटवर्क:

IDCS INDIA नाम से अनूपपुर, डिण्डौरी, मंडला, बालाघाट और इंदौर जिलों में ऑफिस खोलकर आम लोगों को 6% मासिक ब्याज का लालच दिया गया। फर्जी जीएसटी और बैंकिंग अनुबंध दस्तावेज दिखाकर करीब 1.51 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया।

शिकायत से खुला मामला:

अनूपपुर निवासी अभिजीत सिंह की शिकायत पर मामला उजागर हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट की थी लेकिन तीन माह से न ब्याज मिला, न ही कंपनी का कोई अता-पता।

तलाशी में मिले अहम सुराग:

सीलबंद IDCS ऑफिस की तलाशी में पुलिस ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, फर्जी बैंकिंग फॉर्म, स्मार्टफोन, लैपटॉप, प्रिंटर, चेकबुक और स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस के फर्जी कागजात बरामद किए हैं। ठगी से प्राप्त धन से सीईओ ने महंगी कार, BMW बाइक, सोने के जेवर और मंडला में प्लॉट भी खरीदा था।

नौकरी के नाम पर भी छलावा:

कंपनी ने कई युवाओं को अनूपपुर ब्रांच में बिना वेतन नौकरी पर रखकर उनका भी शोषण किया। अनूपपुर निवासी अंकुर बघेल, सूरज चौधरी, नेहा बाग समेत कई युवाओं को धोखे में रखा गया।

मकान मालिक पर भी कार्रवाई:

कंपनी को किराए पर भवन देने वाले गिरधारीलाल सोनी ने पुलिस को किरायेदारों की जानकारी नहीं दी, जिसके चलते उनके खिलाफ भी BNS की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम को सम्मान:

इस बड़ी कार्रवाई में शामिल थाना प्रभारी अरविन्द जैन और उनकी टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरुष्कार देने की घोषणा की है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *