पोरसा (मुरैना)।
आज दिनांक 14 मई 2025, बुधवार को 11 केवी सिटी फीडर नंबर 01 पर आवश्यक संधारण (रखरखाव) कार्य के कारण क्षेत्र में चार घंटे की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के असिस्टेंट इंजीनियर शिव सिंह चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह कार्य आवश्यक तकनीकी सुधार और लाइन की सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जा रहा है।
इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद:
अंबाह रोड
खंडा रोड
पुराना थाना
गंगाराम वाली गली
तालाब रोड
गोरेलाल की धर्मशाला
मने का पुरा
मोहन पुरा
हमीर पुरा
मंसूर का पुरा
एई चौबे ने बताया कि कार्य की प्रकृति को देखते हुए समय में परिवर्तन भी संभव है, यानी कार्य समय से पहले भी पूरा हो सकता है या आवश्यकता अनुसार बढ़ भी सकता है।
बिजली कंपनी ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
