पोरसा, 21 मई 2025 (बुधवार) —
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती आज पोरसा स्थित सखवार धर्मशाला, बरगद चौराहा पर श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर के कांग्रेसजनों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. राजीव गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने राजीव जी के दिखाए गए मार्गों पर चलने की शपथ ली और उनके दूरदर्शी नेतृत्व को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस आयोजन में पोरसा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मातादिन सखवार, रामेश्वर, रामकिशोर तिवारी, जवाहर सिंह, हेतराम तथा संजीव जैन ने राजीव गांधी जी के जीवन, आदर्शों और देश की प्रगति में उनके योगदान पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी जी न केवल भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे, बल्कि आधुनिक भारत की नींव रखने वाले अग्रणी नेता भी थे। सूचना प्रौद्योगिकी, पंचायती राज, शिक्षा और युवाओं को आगे लाने के क्षेत्र में उनका योगदान अमिट है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए राजीव गांधी जी की नीतियों और विचारधारा को जीवन में आत्मसात करेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिससे आयोजन में जनभावनाओं की गूंज स्पष्ट रूप से सुनाई दी। यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि समारोह था, बल्कि यह युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्त्रोत भी सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और ‘राजीव अमर रहें’ के जयघोष के साथ हुआ।